मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिबिहार श्रमजीवी पत्रकार युनियन टिकारी अनुमंडल ईकाई द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का...

बिहार श्रमजीवी पत्रकार युनियन टिकारी अनुमंडल ईकाई द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

 

अनिल मिश्र/गया

बिहार श्रमजीवी पत्रकार युनियन के गया जिला अंतर्गत टिकारी अनुमंडल ईकाई द्वारा गुरारू सर्वोदय उच्च विद्यालय में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार श्रमजीवी पत्रकार युनियन के पूर्व अध्यक्ष और दैनिक भास्कर के मगध प्रमंडल प्रभारी कमलेश कुमार सिंह एवं गया श्रमजीवी पत्रकार युनियन के अध्यक्ष एवं एएनआई न्यूज एजेंसी के जिला संवाददाता सूर्य प्रताप श्रीकांत तथा टिकारी अनुमंडल पदाधिकारी ने मुख्य रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर स्थानीय चिकित्सकों के अलावा गया के मुख्य चिकित्सकों ने भाग लिया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में आए गरीब, लाचार और जरूरतमंद लोगों का निःशुल्क चिकित्सिय जांच की गई। इस चिकित्सा शिविर का आयोजन को सफल बनाने में टिकारी अनुमंडल श्रमजीवी पत्रकार युनियन के अध्यक्ष राजीव रंजन एवं महासचिव धर्मेन्द्र मिश्र की भूमिका सराहनीय रहा। इस अवसर पर इस क्षेत्र के कई पत्रकारों ने भी हिस्सा लिया। वहीं इस तरह की आयोजन होने से आम लोगों को निःशुल्क चिकित्सा शिविर में अपने शरीर में होने वाले विभिन्न तरह की बीमारियों का पता कई चिकित्सकों के एक साथ रहने के कारण एक ही बार में मिलने से लोगों को खुशियों का ठिकाना नहीं रहा।

अन्य समाचार