सामना संवाददाता / मुंबई
ब्रॉडकास्ट इंडिया शो में मशहूर फिल्म निर्देशक लीना यादव और जानेमाने सिनेमेटोग्राफर और फिल्म निर्माता असीम बजाज की उपस्थिति में फुजीफिल्म का नया ‘वाइड-एंगल जूम लेंस’ लॉन्च किया गया। यह डुवो सीरीज का पहला वाइड जूम लेंस है, जो ब्रॉडकास्ट लेंस के सहज ऑपरेशन के साथ शानदार बोकेह के साथ सिनेमेटिक विजुअल प्रदान करता है। वर्सेटाइल १४ मिमी वाइड-एंगल से १०० मिमी मिड-टेलीफोटो को कवर करने वाला यह कॉम्पैक्ट और हल्का लेंस केवल २६६.९ मिमी लंबा है और इसका वजन २.५४ किलोग्राम है। फुजीनॉन एचजेडके२५-१०००मिमी (डुवो बॉक्स) और फुजीनॉन एचजेडके२४-३००मिमी पोर्टेबल लेंस के बाद तीसरे लेंस के रूप में, और पहले वाइड जूम मॉडल के रूप में, इस लेंस को सुचारू, विश्वसनीयता बनाए रखते हुए सिनेमेटिक-क्वॉलिटी वाले विजुअल प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।
फुजीनॉन एचजेडके१४-१००मिमी एक कॉम्पैक्ट, हल्का डुअल-फॉर्मेट लेंस है, जिसे बड़े इमेज सेंसर के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें ७.१ जूम है, जो सुपर ३५ में १४-१०० मिमी फोकल रेंज प्रदान करता है। फिल्म निर्देशक लीना यादव ने कहा, ‘आज कंज्यूमर की बदलती रुचि के कारण सिनेमा काफी परिपक्व हो गया है और अब सिनेमेटिक आजादी के लिए इसके दरवाजे खुल गए हैं। मैं इस नए फुजीनॉन १४-१०० मिमी डुवो लेंस को अपनी कल्पना को धरातल पर उतारने वाला देखती हूँ। यहाँ एक्सपर्ट्स से मैंने जो सुना है, उसके अनुसार यह लेंस मुझे कम रोशनी में भी बेहतर आउटपुट के साथ-साथ व्यापक और गहराई प्रदान करेगा।’ असीम बजाज ने कहा कि इस लेंस की क्वॉलिटी को उन्होंने फिल्म ‘बीकॉमिंग’ की शूटिंग के दौरान पहली बार एक्सपीरियंस किया, जिसमें सिने लेंस की फुजीनॉन प्रीमिस्टा सीरीज (१९-४५ मिमी; २८-१०० मिमी; ८०-२५० मिमी) थी। ‘फुजीनॉन के साथ काम करना इमेज की क्वॉलिटी और क्षेत्र की गहराई के मामले में एक गेम-चेंजर था। नया डुवो सीरीज एक बहुत ही शानदार प्रोडक्ट लग रहा है और १४-१०० मिमी मेरे लिए बहुत रोमांचक लगता है। फुजीफिल्म इंडिया के एमडी कोजी वाडा ने कहा, ‘फुजीफिल्म इंडिया में हम ऐसे इनोवेटिव प्रोडक्ट्स और सॉल्यूशन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो हमारे मोटो को पूरा करते हैं। हमारा मिशन है कि अलग अलग विचारों, यूनीक क्षमताओं और असाधारण लोगों को मिलाकर हमारा लक्ष्य ऐसे सॉल्यूशन बनाना है जो दुनिया में खुशी और मुस्कान लाएं।