मुख्यपृष्ठनए समाचारआघाडी में सीटों का बंटवारा लगभग तय! ...शरद पवार ने किया दावा...

आघाडी में सीटों का बंटवारा लगभग तय! …शरद पवार ने किया दावा …दो सौ से अधिक सीटों पर बनी सहमति

 

सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के एलान के साथ ही अब महायुति और महा विकास आघाडी के घटक दलों में सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत तेज हो गयी है। महा विकास आघाडी के घटक दलों के बीच दो सौ सीटों पर सहमति बन गई है। यह दावा राकांपा (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने किया है। बता दें कि महाराष्ट्र में कुल विधानसभा सीटों की संख्या २८८ है और २० नवंबर को राज्य में चुनाव कराने का एलान चुनाव आयोग ने किया है। सातारा जिले के कराड में कल संवाददाताओं से बातचीत करते हुए शरद पवार ने दावा किया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम का महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सीट बंटवारे के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने कहा कि वह सीधे तौर पर सीट बंटवारे की प्रक्रिया में शामिल नहीं है। एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील बातचीत में पार्टी की ओर से शामिल हो रहे है। उन्होंने कहा कि सातारा जिले सहित किन सीटों पर एनसीपी (शरदचंद्र पवार) चुनाव लड़ेगी। इसका फैसला जयंत पाटील ही करेंगें। मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा, इसे हम चुनाव के बाद तय करेंगे। यह अभी चर्चा करने का विषय नहीं है। हमारे लिए यह विषय खत्म हो चुका है। मविआ की २८८ में से २०० सीटों पर सहमति बन गई है। बाकी सीटों के लिए जल्द फैसला हो जाएगा। बैठक में तीनों पार्टियों के अध्यक्ष शामिल होंगे। हम फैसला करके बताएंगे। मीडिया से बातचीत में शरद पवार ने कहा कि लोकसभा में जो तस्वीर थी वह साफ नहीं थी, लेकिन अब हमने साफ कर दिया है। महाराष्ट्र में कुछ नेता मुख्यमंत्री पद का दावा कर रहे हैं। मनोज जरांगे पाटील के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने कहा कि उनके चुनाव लड़ने का फैसला आने दीजिए। फैसले के बाद हम बात कर सकते हैं।

अन्य समाचार