मुख्यपृष्ठनए समाचार‘लक्ष्मण’ का वनवास खत्म! ...घर वापसी करेंगे ढोबले ...सुप्रिया सुले ने की...

‘लक्ष्मण’ का वनवास खत्म! …घर वापसी करेंगे ढोबले …सुप्रिया सुले ने की मुलाकात

सामना संवाददाता / मुंबई
विधानसभा चुनावों का रण शुरू हो चुका है और इस पृष्ठभूमि में राजनीतिक हलचलें तेज हो गई हैं। पूर्व मंत्री लक्ष्मण ढोबले ने भी भाजपा को अलविदा कहने का मन बनाया है। मुंबई में कल उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष सुप्रिया सुले से मुलाकात की। हाल ही में बहुजन रयत परिषद के पदाधिकारियों ने लक्ष्मण ढोबले से मुलाकात कर भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने की मांग की थी। मीडिया को उन्होंने बताया था कि पिछले १० सालों से बीजेपी में उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है, इस कारण उन्हें पार्टी छोड़ने का सुझाव दिया गया था। ऐसे में अब सुप्रिया सुले से मुलाकात के बाद यह संभावना जताई जा रही है कि लक्ष्मण ढोबले बीजेपी को अलविदा कहकर शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं। लक्ष्मण ढोबले के पुत्र अभिजित ढोबले भी शरद पवार की पार्टी से मोहोल विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवार बनने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। लक्ष्मण ढोबले, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शुरुआती दिनों से ही शरद पवार के करीबी माने जाते थे, लेकिन बाद में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया। अब ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह फिर से शरद पवार के नेतृत्ववाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में लौट सकते हैं। इस संबंध में लक्ष्मण ढोबले ने कहा कि मैंने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है। कार्यकर्ताओं ने मुझसे पार्टी छोड़ने की बात कही है और मैंने दो दिन का समय मांगा है। सोच-विचार कर फैसला करूंगा। मोहोल विधानसभा क्षेत्र में सियासी मुकाबला तेज हो गया है, जहां लक्ष्मण ढोबले के पुत्र अभिजित ढोबले ने चुनाव लड़ने की घोषणा की है। वर्तमान में इस सीट से विधायक यशवंत माने हैं, जो अजीत पवार गुट से आते हैं। उनके पीछे पूर्व विधायक जारन पाटील का मजबूत समर्थन है। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि आगामी चुनावों में भी यशवंत माने को अजीत पवार गुट से टिकट मिल सकता है।

अन्य समाचार