भरत कुमार सोलंकी
मुंबई
शेयर बाजार में पिछले चार दशकों से लाखों लोग निवेश कर रहे हैं, लेकिन उनमें से कई ऐसे हैं जिनका पोर्टफोलियो आज भी अपेक्षाकृत छोटा है। इसके विपरीत अक्टूबर १९९५ में निप्पोन इंडिया ग्रोथ फंड में यदि किसी ने सिर्फ दस लाख रुपए निवेश किए होते तो आज उसके पास ४२.३१ करोड़ रुपए की संपत्ति होती। यह अंतर यह बताता है कि पैसा केवल खर्च करने या जोखिम भरे खेलों में लगाने के लिए नहीं है, बल्कि सही तरीके से निवेश करने से ही आप लंबी अवधि में समृद्ध हो सकते हैं।
पैसा आपके पास क्यों आता है, इसका उद्देश्य समझना जरूरी है। अधिकांश लोग पैसा मिलने पर उसे जल्द से जल्द खर्च करने या बेवजह जोखिम भरे विकल्पों में निवेश करने की प्रवृत्ति रखते हैं। पैसा केवल तुरंत खर्च करने के लिए नहीं होता, बल्कि भविष्य की वित्तीय सुरक्षा के लिए इसे समझदारी से निवेश करना चाहिए। जब आप पैसे को सही दिशा में लगाते हैं तो वह आपके बुढ़ापे और आनेवाली पीढ़ियों के लिए एक मजबूत आर्थिक नींव तैयार करता है।
लोग निवेश करने से क्यों कतराते हैं, इसके कई कारण हो सकते हैं। सबसे बड़ा कारण जानकारी और समझ की कमी है। कई लोगों के पास सही निवेश साधनों की जानकारी नहीं होती इसलिए वे अनिश्चितता के कारण पैसा खर्च कर देते हैं। कुछ लोग शॉर्ट-टर्म लाभ की उम्मीद में निवेश करते हैं और धैर्य की कमी के कारण असफल हो जाते हैं, वहीं असुरक्षा और लालच भी निवेश के प्रति लोगों का नकारात्मक दृष्टिकोण बनाते हैं।
जो लोग आज बुढ़ापे की दहलीज पर खड़े हैं और उन्हें अब यह महसूस हो रहा है कि काश उन्होंने अपनी जवानी के दिनों में सही निवेश किया होता, उनके लिए यह एक महत्वपूर्ण सबक है। जीवन की प्रारंभिक अवस्था में पैसा अक्सर खर्च और विलासिता की वस्तुओं पर बर्बाद हो जाता है, लेकिन समय के साथ यह समझ आता है कि यदि उस समय निवेश किया होता तो आज आर्थिक चिंता से मुक्त होकर एक सुरक्षित और आरामदायक जीवन जी रहे होते। बुढ़ापे में आर्थिक निर्भरता से बचने और आत्मसम्मान बनाए रखने के लिए यह जरूरी है कि हम जवानी में ही अपने पैसे का सही उपयोग करें और भविष्य के लिए आर्थिक सुरक्षा की नींव रखें। निवेश करने के लिए लंबी अवधि का दृष्टिकोण होना चाहिए। आपको संपत्ति निर्माण पर ध्यान देना होगा और म्यूचुअल फंड, शेयर बाजार और अन्य वित्तीय साधनों का सही उपयोग करना होगा। नियमितता और अनुशासन के साथ निवेश करने से कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है, जिससे आपकी पूंजी धीरे-धीरे बढ़ती है। यदि आप आज सही निवेश करते हैं तो यह न केवल आपके लिए, बल्कि आपकी आनेवाली पीढ़ियों के लिए भी समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगा।
(लेखक आर्थिक निवेश मामलों के विशेषज्ञ हैं)