मुख्यपृष्ठग्लैमरबिग बी की भविष्यवाणी सच हुई

बिग बी की भविष्यवाणी सच हुई

अभिनेत्री विद्या आज बॉलीवुड की एक बड़ी स्टार हैं। जब उनकी पहली फिल्म आई थी तो किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि बालन इतनी संजीदा और बड़ी स्टार बन जाएंगी। मगर बिग बी ने उनके बड़ी स्टार बनने की भविष्यवाणी कर दी थी। हाल ही में केबीसी के सेट पर इसका खुलासा खुद बिग बी ने किया है। ‘कौन बनेगा करोड़पति १६’ के हालिया एपिसोड के दौरान खुद अमिताभ बच्चन ने विद्या बालन को बताया, ‘पहली बार मैंने आपको फिल्म ‘परिणीता’ की स्क्रीनिंग के दौरान देखा था।’ अमिताभ बच्चन ने विद्या को बताया, ‘मैंने तब (फिल्ममेकर) करण जौहर से कहा था कि ‘जल्दी से इस लड़की को साइन कर लो, यह बड़ी कलाकार बनने वाली है’। और देखिए बिग बी की भविष्यवाणी सच साबित हुई।

अन्य समाचार