मुख्यपृष्ठग्लैमरपापा सलीम को कुछ कहना है

पापा सलीम को कुछ कहना है

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान का परिवार सदमे में है, ऐसा मीडिया का दावा है। इस बारे में जब एक पत्रकार ने सलमान के पापा सलीम से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि समझ में नहीं आता कि कैसे बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान के बीच कोई संबंध जोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि सलमान का इससे कोई ताल्लुक है।’ सलीम खान ने बिश्नोई समाज से माफी मांगने को लेकर कहा है कि माफी तब मांगी जाती है, जब किसी ने कोई गुनाह किया हो। उन्होंने कहा, ‘माफी मांगना गुनाह कबूल करना होगा। सलमान ने कभी किसी जानवर को नहीं मारा। हमने कभी एक कॉकरोच को नहीं मारा। हम हिंसा में भरोसा ही नहीं करते हैं।’

अन्य समाचार