अभिनेत्री काजोल ‘बाजीगर’ में आते ही छा गई थीं। मगर यह उनकी कोई पहली फिल्म नहीं थी। इससे भी बड़ा सवाल है कि क्या उन्हें उस वक्त एक्टिंग आती थी? अगर एक्टिंग नहीं आती थी तो क्या बिना एक्टिंग किए ही वह फिल्म सुपर-डुपर हिट हो गई थी। यह बात इसलिए हो रही है, क्योंकि तीन फिल्में करने के बाद काजोल कुछ निराश सी थीं तब शाहरुख ने उन्हें सलाह दी थी। अभिनेत्री काजोल ने बताया है कि वह अपनी तीसरी फिल्म ‘उधार की जिंदगी’ के बाद थक गई थीं और इंडस्ट्री छोड़ना चाहती थीं। उन्होंने कहा, ‘फिल्म की शूटिंग पूरी होने से पहले शाहरुख खान ने मुझसे कहा था, ‘तुम्हें एक्टिंग सीखनी चाहिए’। मैं सोच रही थी। यह क्या बोल रहे हैं? मैं तो शानदार काम कर रही हूं।’ अब यह तो शाहरुख ही बता सकते हैं कि उन्होंने काजोल को यह बात क्यों कही!