मुख्यपृष्ठग्लैमरफटी चप्पल में मि. परफेक्शनिस्ट

फटी चप्पल में मि. परफेक्शनिस्ट

आमिर खान बॉलीवुड का बहुत बड़ा नाम है। बोले तो उनके जैसा मिस्टर परफेक्शनिस्ट कोई दूसरा नहीं है। गिनी चुनी फिल्में करते हैं और दबा के पैसे लेते हैं। मगर इतना बड़ा स्टार भी फटी चप्पल पहनता है। इस बात का खुलासा राजकुमार हिरानी ने किया है। राजकुमार हिरानी ने बताया है कि ‘३ इडियट्स’ की कहानी सुनाने के लिए जब वह आमिर खान के घर गए थे तो उन्होंने आमिर को ‘साधारण कपड़े और फटी हुई रबर की चप्पल’ पहने देखा था। उन्होंने कहा, ‘यह सब एक अभिनेता के तौर पर सुरक्षित महसूस करने और अपने आप में सहज होने के बारे में है।’ अब हिरानी जो भी बोलें पर आमिर के फैंस को तो यह अच्छा नहीं ही लगेगा कि इतना बड़ा स्टार घर में फटी चप्पल पहनता है। आखिर इतना पैसा फिर किस काम का?

अन्य समाचार