मुख्यपृष्ठग्लैमरमलाइका को नहीं है कोई पछतावा

मलाइका को नहीं है कोई पछतावा

अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वे कुछ भी नहीं छिपाती। अरबाज से अफेयर, शादी हो या तलाक सब सामने रहा। इसके बाद अर्जुन कपूर के साथ भी खुलेआम डेटिंग की। अर्जुन से ब्रेकअप हुआ तो उसका भी कोई गिला-शिकवा नहीं। अब मलाइका ने हाल ही में एक्टर अर्जुन कपूर से हुए ब्रेकअप को लेकर कहा है, ‘मैंने जो भी पैâसला लिया है वह बिल्कुल सही है। यह मेरी लाइफ को पर्सनली और प्रोफेशनली आगे ही बढ़ाएगा।’ मलाइका ने कहा, ‘मुझे किसी भी बात का कोई अफसोस या पछतावा नहीं है, हम लोग जिस तरह चाहते थे हमने उसे वैसे ही खत्म किया।’ यानी मलाइका ने इस बात पर मुहर तो लगा दी कि मामला खत्म हो गया है।

अन्य समाचार

स्याही