भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी पहले टेस्ट मैच का आज पांचवां यानी आखिरी दिन है। आज किवी टीम को जीतने के लिए १०७ रन बनाने होंगे, वहीं भारत को १० विकेट चटकाने होंगे। बता दें कि कल चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में ४६२ रन बनाए, जिससे कीवी टीम को जीत के लिए १०७ रनों का टारगेट मिला। भारत के ४६२ रन तक पहुंचने में सरफराज खान ने अहम भूमिका निभाई। सरफराज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए करियर का पहला टेस्ट शतक पूरा किया। उन्होंने कुल १५० रन बनाए। अब यह देखना होगा कि भारत सरफराज के शतक को भुनाकर जीत हासिल करता है या नहीं। बंगलुरु में भारत और न्यूजीलैंड के बीच ३ मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में ४०२ रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड को जीत के लिए आखिरी दिन १०७ रन बनाने होंगे, वहीं भारत को मैच जीतने के लिए १० विकेट लेने होंगे।