मुख्यपृष्ठनए समाचारचुनाव कार्य के लिए मनपा स्कूलों के ५००० शिक्षक चुनाव ड्यूटी पर...

चुनाव कार्य के लिए मनपा स्कूलों के ५००० शिक्षक चुनाव ड्यूटी पर …चुनाव आयोग को नहीं है अर्धवार्षिक परीक्षा की चिंता

– छात्रों की पढ़ाई पर पड़ सकता है बुरा असर
सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मनपा स्कूलों के करीब पांच हजार शिक्षकों को चुनावी ड्यूटी के लिए नियुक्त किया गया है, जबकि इससे पहले दो हजार शिक्षक ‘बीएलओ’ ड्यूटी में जा चुके हैं। छात्रों कीr अर्धवार्षिक परीक्षा भी सिर पर है, तो ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि हजारों शिक्षकों के चुनाव ड्यूटी में चले जाने से छात्रों की पढ़ाई पर असर पड़ सकता है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है। महाराष्ट्र में एक ही चरण में यानी २० नवंबर को वोटिंग होगी और वोटों की गिनती २३ नवंबर को होगी। पिछले डेढ़ महीने से आचार संहिता लागू होने के बाद मनपा के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को चुनाव कार्य में लगाया जा रहा है। मनपा के करीब ४० से ५० हजार कर्मचारी व अधिकारी चुनाव कार्य में नियुक्त किए गए हैं। साथ ही मनपा स्कूलों के पांच हजार शिक्षक चुनाव कार्य में नियुक्त किए जाएंगे, चूंकि इस दौरान बच्चों की परीक्षाएं होती हैं, इसलिए अगले दो महीने यानी दिसंबर तक शिक्षकों की कमी रहेगी और इससे शैक्षणिक कार्य प्रभावित होने की आशंका है। बता दें कि मुंबई मनपा के अंतर्गत कुल १,१९५ स्कूल आते हैं। इन स्कूलों में करीब ११ हजार शिक्षक पढ़ाते हैं, तो मनपा स्कूलों में करीब चार लाख छात्र पढ़ते हैं। हालांकि, ५,००० शिक्षकों को चुनाव कार्य में नियुक्त करने के बाद भी निर्वाचन विभाग का कहना है कि जरूरत पड़ने पर यह संख्या और भी बढ़ाई जाएगी।

अन्य समाचार