मुख्यपृष्ठनए समाचारटिकट दो, वर्ना नहीं टिकूंगा! ...पूर्व भाजपाई मंत्री की सटकी ...प्रदेश कार्यालय...

टिकट दो, वर्ना नहीं टिकूंगा! …पूर्व भाजपाई मंत्री की सटकी …प्रदेश कार्यालय पर निकाला मोर्चा!

सामना संवाददाता / मुंबई
विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर जहां महायुति में घमासान मचा हुआ है, वहीं अब स्थानीय बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री राज पुरोहित ने भाजपा के खिलाफ बगावत का बिगुल बजाते हुए राजस्थानी समुदाय के लोगों को साथ लेकर बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पर मोर्चा निकाला। मोर्चा के जरिए बीजेपी पर मुंबादेवी या कोलाबा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारी पाने का दबाव बनाने की बात कही जा रही है। विधानसभा चुनाव के लिए महायुति में टिकट बंटवारे की चर्चा दिल्ली में बीजेपी के दिग्गजों के दरबार तक पहुंच गई है, लेकिन दूसरी ओर मुंबई में बीजेपी के स्थानीय नेता सड़कों पर उतर आए हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा महाराष्ट्र सरकार के पूर्व वैâबिनेट मंत्री राज पुरोहित, जिन्हें पिछले विधानसभा चुनाव में एन मौके पर टिकट से वंचित कर दिया गया था, इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा की उम्मीदवारी देने के लिए न सिर्फ सकल राजस्थानी समाज अपितु समस्त हिंदी भाषी व सर्व-समाज की लामबंदी करके भाजपा नेताओं पर दबाव बनाने की रणनीति पर काम शुरू कर दर्दी है। इसी रणनीति के तहत पुरोहित ने भाजपा कार्यालय पर मोर्चा निकाला। पुरोहित के अलावा पूर्व मंत्री प्रकाश मेहता भी इस बार टिकट न मिलने पर बगावत के मूड में दिखाई दे रहे हैं। प्रकाश मेहता ने भी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को स्पष्ट रूप से बता दिया है कि अगर इस बार टिकट नहीं मिला तो वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।

अन्य समाचार