मुख्यपृष्ठखबरेंहिंदू युवा वाहिनी द्वारा आचार्य पवन त्रिपाठी और शिवपूजन पांडे का सम्मान

हिंदू युवा वाहिनी द्वारा आचार्य पवन त्रिपाठी और शिवपूजन पांडे का सम्मान

 

कार्यक्रम में शामिल हुए देवरिया के तीन विधायक

नालासोपारा। विश्व हिंदू महासभा से संलग्न हिंदू युवा वाहिनी द्वारा नालासोपारा- पूर्व स्थित नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के सभागार में श्री सिद्धी विनायक मंदिर ट्रस्ट के नवनियुक्त कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी तथा महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन के हाथों भारत रत्न डॉ. अंबेडकर अवार्ड 2024 से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे का देवरिया के तीन विधायकों शलभमणि त्रिपाठी, सुरेंद्र चौरसिया तथा डॉ रतनपाल सिंह की उपस्थिति में शॉल, श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। युवा वाहिनी के अमित दुबे एवं प्रदीप मिश्रा कार्यक्रम के मुख्य आयोजक थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष जयप्रकाश दुबे ने की। महामंडलेश्वर जितेंद्र महाराज ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर सभी को आशीर्वाद दिया। प्रदेश संयोजक,  हिंदू युवा वाहिनी महाराष्ट्र पंडित साहब लाल तिवारी तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी महाराष्ट्र डॉ पीयूष सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम का सुंदर संचालन महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. ओमप्रकाश दुबे ने किया। मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, पालघर, सिलवासा, दमन, दादरा नगर हवेली से आए सैकड़ों की संख्या में प्रबुद्ध वर्ग ने कार्यक्रम में भाग लिया। अंत में अमित दुबे ने उपस्थित समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

अन्य समाचार

स्याही