डॉ कनक लता तिवारी
चाँद देखता धरती को मैं
तकू चांद की ओर l
दर्शन को प्यासे नैना
यूँ जैसे चन्द्र चकोर ll
पर्व सुहाग का आज है आया
साजन खातिर मन भरमाया
उनकी खातिर ये शृंगार
सिर्फ चाहती उनका प्यार
मेरे तो वो मन के स्वामी
वो ही है चित चोरll
यही चाहना है मेरी
बना रहे ये सुहाग
लेकर माँग सिन्दूर मैं
जाऊँ धरती त्याग
रहूँ तुम्हारी प्राण प्रिया मैं
तुम मेरे मनमोरll
मांग रही हूँ साथ तुम्हारा
सात जन्म में साजन
तुम ही रहना प्रीतम मेरे
तुम मेरे मन भावन
सदा तुम्हारी राह तकू मैं
रहे रात या भोर ll