सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही राज्य में राजनीतिक घटनाक्रम और तेज हो गया है। चुनावी रण जैसे-जैसे तेज होता जा रहा है, वैसे ही नाराजगी का सिलसिला भी जोर पकड़ता जा रहा है। सीटों के बंटवारे को लेकर पार्टियों का असंतोष अब भी सामने आ रहा है। इसी में अब महायुति के मित्र दल भी नाराज दिखाई देने लगे हैं। आरपीआई (आठवले गुट) ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह हमारे साथ बार-बार अन्याय करती रही, तो हमारे पास भी विकल्प है। इसी के साथ ही ही उन्होंने कहा कि भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
महायुति में प्रमुख राजनीतिक दलों के शामिल होने से इच्छुकों को उनकी इच्छा के अनुसार, अधिकृत उम्मीदवारी पाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। नाराज कार्यकर्ताओं और मौजूदा उम्मीदवारों ने बगावत की चेतावनी दी है। इसी कड़ी में आरपीआई (आठवले गुट) में इस बात को लेकर भारी असंतोष है कि महायुति में सीटों के बंटवारे को लेकर उन्हें साधारण चर्चा तक के लिए नहीं बुलाया गया। आरपीआई के सभी युवा जिला अध्यक्ष महायुति से बाहर होने के लिए एकजुट हो गए हैं। आरपीआई के युवा अध्यक्ष पप्पू कागदी ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वह बार-बार हमारे साथ अन्याय करती रही, तो हमारे पास भी विकल्प है। इसका खामियाजा उसे खुद ही भुगतना पड़ेगा।
आरपीआई में दरार
जिस समय भाजपा को राजनीति में अछूत माना जाता था तबसे हम उसके साथ गए, लेकिन अब भाजपा हमें भूल गई है। हमारे अध्यक्ष रामदास आठवले को तुरंत भाजपा से संपर्क करना चाहिए, नहीं तो पार्टी (आरपीआई) में बड़ी दरार पड़ सकती है। कई लोग अलग पैâसला लेने की तैयारी में हैं। महादेव जानकर के महायुति से बाहर होने के बाद आरपीआई को बड़ा झटका लगा है।