मुख्यपृष्ठनए समाचारसागर बंगला बना ‘कोपभवन'! ... फडणवीस के पास पहुंचे नाराज इच्छुक  

सागर बंगला बना ‘कोपभवन’! … फडणवीस के पास पहुंचे नाराज इच्छुक  

– गैस पर भाजपा के १८ मौजूदा विधायक
– दूसरी-तीसरी सूची का दिखाया गया झांसा
सामना संवाददाता / मुंबई
इस समय गृह मंत्री देवेंद्र  फडणवीस का सरकारी बंगला ‘सागर’ कोपभवन बना हुआ है। विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा जारी की गई ९९ उम्मीदवारों की पहली सूची में स्थान नहीं मिलने से नाराज कई मौजूदा विधायक सागर बंगले पर पहुंच रहे हैं। सभी ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें झांसा दिखाया गया कि अभी दूसरी-तीसरी सूची बाकी है। उसमें आपको समाहित किया जाएगा। हालांकि, भाजपा ने बबनराव पाचपुते, गणपत गायकवाड़, अश्विनी जगताप जैसे मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया। साथ ही उन्हें टिकट देने की बजाय उनके घर के सदस्यों को टिकट दिया है। हालांकि, पहली सूची में जगह नहीं मिलने से मौजूदा १९ विधायकों की धड़कनेंं बढ़ गई हैं, इसलिए उनमें से कई ने देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और फिर से उम्मीदवारी की मांग की। इसमें भारती लवेकर (वर्सोवा), भीमराव तापकीर (खडकावासला), सुनील राणे (बोरीवली), राम सातपुते (मालशिरस) आदि शामिल हैं। दूसरी तरफ भले ही प्रतिभा पाचपुते को श्रीगोंडा से उम्मीदवार घोषित किया गया है। लेकिन बताया जा रहा है कि बबनराव पाचपुते और प्रतिभा पाचपुते ने फडणवीस से मुलाकात की और मांग की कि उनके बेटे विक्रमसिंह को उम्मीदवार बनाया जाए। टिकट के लिए राज पुरोहित भी नरीमन प्वाइंट स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर धरना दिया था।

अन्य समाचार