मुख्यपृष्ठनए समाचारबाबा सिद्दीकी को बिश्नोई ने नहीं, छोटा शकील ने मरवाया? ...मुंबई के...

बाबा सिद्दीकी को बिश्नोई ने नहीं, छोटा शकील ने मरवाया? …मुंबई के मुस्लिम बहुल इलाकों में ‘डी’ गैंग की चर्चा

सामना संवाददाता / मुंबई
राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस हत्या का आरोप जेल में बंद गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर लगा है। मगर मुंबई के मुस्लिम इलाकों में लोग इस हत्याकांड को डी गैंग से जोड़कर देख रहे हैं। उनका मानना है कि यह हत्या बिश्नोई ने नहीं बल्कि छोटा शकील ने करवाई है। बाबा का कर्मक्षेत्र बांद्रा रहा है और वहां के मुस्लिम क्षेत्र में उनकी गहरी पैठ थी। उन क्षेत्रों में लोगों का साफ कहना है कि बाबा को छोटा शकील ने ही मरवाया है।

क्या स्थानीय प्रोजेक्ट को
लेकर हुई बाबा की हत्या?
यदि सरकार ने सुरक्षा बढ़ाई होती तो बच जाती जान

क्या बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को लॉरेंस बिश्नोई की तरफ जबरन मोड़ा गया है? बांद्रा के मुस्लिम इलाके में लॉरेंस को लोग पानी कम चाय बता रहे हैं। वहां के लोगों का मानना है कि यह पूरा कांड स्थानीय एसआरए के प्रोजेक्ट को लेकर हुआ है और बिश्नोई का इससे दूर-दूर तक लेना-देना नहीं है। सोशल मीडिया पर किसी शख्स ने सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए लॉरेंस का आदमी बनकर हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। बांद्रा के स्थानीय मुस्लिम इलाके में बाबा सिद्दीकी काफी लोकप्रिय थे। वहां के लोगों का मानना है कि बांद्रा में म्हाडा की टीचर कॉलोनी रीडेवलपमेंट के साथ ही भारतनगर में भी एक एसआरए प्रोजेक्ट था, जिस पर कई बड़े बिल्डरों की नजर थी। इसके अलावा वहां ‘डी’ कंपनी के कुछ लोकल गुंडों ने भी अपना दबदबा बना रखा था। बाबा ने पूर्व में स्थानीय दादाओं की पुलिस में शिकायत भी की थी। इससे अंडरवर्ल्ड बाबा से खफा हो गया था। स्थानीय मुस्लिम निवासियों की बातों पर यदि यकीन किया जाए तो डी कंपनी के एक बड़े गुर्गे ने बाबा को मैसेज भी भेजा था कि वे वहां के मामले से दूर रहें। शायद यही वजह है कि मौत से दो सप्ताह पहले बाबा ने अपनी जान को खतरा बताया था। मगर ‘ईडी’ सरकार ने इसे हल्के में लिया था। स्थानीय निवासी बताते हैं कि अगर समय रहते बाबा की सुरक्षा बढ़ा दी गई होती तो उनकी हत्या नहीं हो पाती। इन लोगों का साफ कहना है कि बाबा की हत्या को सलमान खान से जोड़ना हास्यास्पद है और दोनों का कोई कनेक्शन नहीं है।

अन्य समाचार