मुख्यपृष्ठग्लैमरझुकेगा नहीं ‘पुष्पा’ ...रिलीज के पहले ही मालामाल

झुकेगा नहीं ‘पुष्पा’ …रिलीज के पहले ही मालामाल

दर्शकों को पुष्पा-२ का बेसब्री से इंतजार है। पुष्पा का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोला इसलिए सीक्वल का इंतजार कुछ ज्यादा ही है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन की एक्टिंग का अंदाज लोगों को कुछ ज्यादा ही भाया था। खासकर वो हथेली को चेहरे के नीचे से लेजाकर ‘झुकेगा नहीं…’ वाला डायलॉग। बहरहाल, खबर है कि ‘पुष्पा-२’ रिलीज से पहले ही मालामाल हो चुकी है। बॉलीवुड सूत्रों का कहना है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा २’ ने रिलीज से पहले ही १,०८५ करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म ने सैटेलाइट राइट्स से ८५ करोड़, म्यूजिक राइट्स से ६५ करोड़ और नेटफ्लिक्स को ओटीटी राइट्स बेचकर २७५ करोड़ की कमाई की है। इसके अलावा विभिन्न राज्यों व विदेशों से थिएट्रिकल राइट्स से ६६० करोड़ की कमाई की है। वाकई ये ‘पुष्पा’ झुकनेवाला नहीं है।

अन्य समाचार

स्याही