मुख्यपृष्ठनए समाचारयूपी में फंस गया भाजपा का गेम! ... मांग पूरी न होने...

यूपी में फंस गया भाजपा का गेम! … मांग पूरी न होने से सहयोगी दल नाराज

सभी बड़े नेता दिल्ली तलब
सामना संवाददाता / लखनऊ 
उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी का गेम फंस गया है। सूत्रों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल नाराज हैं और अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। बीजेपी की सहयोगी पार्टी निषाद पार्टी के नेता और योगी सरकार में वैâबिनेट मंत्री संजय निषाद अपनी बात पर डटे हुए हैं। उनका कहना है कि पार्टी को २ सीटें मिलनी चाहिए। इस बीच बीजेपी के कई बड़े नेता दिल्ली तलब किए गए हैं। सूत्रों का दावा है कि संजय निषाद ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर उन्हें उक्त सीटें नहीं मिलती हैं और उनके सिंबल पर प्रत्याशी नहीं मिलता है तो वो भाजपा का सहयोग नहीं करेंगे, ये बात उन्होंने भाजपा को बता दी है। यह भी कहा जा रहा है कि संजय निषाद किसी भी कीमत पर पीछे हटने वाले नहीं हैं। कुल मिलाकर यूपी भाजपा कोर ग्रुप के सभी सदस्यों से उनकी मुलाकात हुई, लेकिन किसी से बात नहीं बन पाई।

अन्य समाचार

स्याही