मुख्यपृष्ठनए समाचारराजस्थान विधानसभा उपचुनाव : बगावत की आग में जल रही बीजेपी! ...दो...

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव : बगावत की आग में जल रही बीजेपी! …दो सीटों पर पूर्व विधायकों ने ठोंकी ताल

राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए अभी तक बीजेपी ने ६ सीटों पर नाम की घोषणा कर दी है। वैसे खास बात ये है कि कुछ पर खुलकर तो कुछ पर आंतरिक तौर पर बगावत के सुर तेज हो गए हैं यानी बीजेपी बगावत की आग में जल रही है। बता दें कि दो सीटों पर पूर्व बीजेपी प्रत्याशियों ने उपचुनाव लड़ने की ताल ठोक दी है। वहीं तीन पर अभी कांग्रेस के टिकट का इंतजार है।
बता दें कि झुंझनू विधानसभा सीट पर बीजेपी के घोषित प्रत्याशी का खुलकर विरोध हो रहा है। पूर्व प्रत्याशी रहे बबलू चौधरी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। पिछली बार यहां से राजेंद्र भांबू ने बगावत की थी। इसके अलावा रामगढ़ विधानसभा सीट से पिछली बार भाजपा प्रत्याशी रहे जय आहूजा के समर्थकों ने बिगुल बजा दिया है। उनके समर्थन में मंडल अध्यक्षों ने इस्तीफा भी दे दिया है। ये वो दो सीटें हैं, जहां पर भाजपा कई बार से चुनाव हार रही है।
वहीं देवली उनियारा सीट से पिछला चुनाव लड़ चुके विजय बैंसला के समर्थक विरोध में है। एक समर्थक तो पानी की टंकी पर चढ़ गया था। बड़ी मुश्किल से वो उतरकर आया। घोषित प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर का विरोध लगातार हो रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी के नाम की घोषणा के बाद यहां की तस्वीर साफ होगी। वहीं सलूंबर सीट पर भी नरेंद्र मीणा ने खुलकर विरोध किया है। दौसा पर अंदरखाने जगमोहन मीणा का विरोध हो रहा है। गुर्जर और ब्राह्मण समाज के लोग अभी कांग्रेस प्रत्याशी के नाम का इंतजार कर रहे हैं। खींवसर विधानसभा सीट पर खुलकर विरोध तो नहीं है, लेकिन वहां पर एक पुराना राजनीतिक परिवार समर्थन में नहीं दिख रहा है।

अन्य समाचार

फौजी नाना

असली रोना