मुख्यपृष्ठविश्वपन्नू की फिर गीदड़ भभकी ... सीआरपीएफ के स्कूलों पर हमले की...

पन्नू की फिर गीदड़ भभकी … सीआरपीएफ के स्कूलों पर हमले की धमकी

खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू, जिसने एयर इंडिया के हवाई जहाजों को उड़ाने की धमकी दी है, अब उसने सीआरपीएफ के स्कूलों को निशाना बनाने की बात कही है। पन्नू ने अपने एक वीडियो मैसेज में कहा है कि २६/११ को नागपुर, रोहिणी, द्वारका, सोनीपत, पिंजौर और जालंधर में मौजूद सीआरपीएफ के स्कूलों को टारगेट किया जा सकता है। आतंकी पन्नू ने सीआरपीएफ के स्कूलों को `टेरर स्कूल’ बताया है। उसने अफसरों से कहा है, वे सावधान हो जाएं। २६ नवंबर को पेरेंट्स, अपने बच्चों को सीआरपीएफ स्कूल में न भेजें। कनाडा में मारे गए खालिस्तानी आतंकी निज्जर को पन्नू ने शहीद बताया है। पिछले सप्ताह दिल्ली के रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के पास एक विस्फोट भी हुआ था।

अन्य समाचार