सामना संवाददाता / मुंबई
ठाणे मनपा के परिवहन विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए `माय टीएमटी’ मोबाइल ऐप शुरू किया था। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा लॉन्च किया गया `माय टीएमटी ऐप’ परिवहन सेवा में यात्रियों की समस्याओं को कम करने के लिए सिर्फ घोषणा बन कर रह गया है। लॉन्च के बाद भी बस के रूटों पर यह एप शुरू नहीं हो पाया है, वहीं परिवहन सूत्रों की मानें तो इसका उपयोग करने के तरीके पर वाहकों और ड्राइवरों को अभी भी प्रशिक्षण दिया जा रहा। इससे इस ऐप को परिवहन के रूटों पर चालू होने में अभी दो से तीन महीने का समय लगेगा। इस संबंध में जब टीएमटी के एक वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि आवेदन पर पंजीकरण के दौरान यात्रियों को आने वाली तकनीकी कठिनाइयों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि इस एप्लिकेशन को किस रूट से लॉन्च किया गया है तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
बता दें कि परिवहन सेवा की बसें ठाणे शहर के विभिन्न हिस्सों में चलती हैं। इन बसों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा है। तदनुसार, ठाणे मनपा परिवहन विभाग ने आखिरकार `माय टीएमटी’ ऐप बनाया लेकिन इस ऐप में पूरी जानकारी नहीं होने की बात सामने आई है। यही कारण है कि यात्री अब तक इस ऐप का उपयोग नहीं कर रहे है। बताया जाता है कि इस एप्लिकेशन का उपयोग करने के लिए उपयोगकर्ता को अपना नाम, ई-मेल आईडी और फोन नंबर शामिल करके पंजीकरण करना होगा। हालांकि, कुछ यात्रियों ने शिकायत की है कि एप्लिकेशन पर यह सारी जानकारी शामिल करने के बावजूद ऐप नहीं खुल रहा है।