मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा को हराएंगे बागी! ...१३ सीटों पर बागियों ने भरा पर्चा

भाजपा को हराएंगे बागी! …१३ सीटों पर बागियों ने भरा पर्चा

१८ सीटों पर एनडीए का करेंगे पत्ता साफ
सामना संवाददाता / मुंबई
विधानसभा चुनाव में विभिन्न दलों की ओर से सूची जारी होते ही प्रत्याशियों ने नामांकन भरना शुरू कर दिया है। इसी में अब महायुति में शामिल दलों को बगावत का सामना करना पड़ रहा है। बागियों के कारण एनडीए का पत्ता होने की पूरी संभावना जताई जा रही है। जिने सीटों पर बागियों ने पर्चा भरा है, उसमें नांदगांव, नागपुर-पूर्व, जालना शहर, दिंडोरी, मालेगांव, सोलापुर शहर उत्तर, ठाणे, बदलापुर, नई मुंबई में बागियों ने नामांकन पत्र भर दिए हैं। राज्य के १८ सीटों में से १३ पर भाजपा की बागियों ने नामांकन भर दिया है। फिलहाल, बगावत के इन मामलों को खत्म करने की जिम्मेदारी अमित शाह ने फडणवीस को दी है, लेकिन जिस तरीके से बागियों के तेवर दिखाई दे रहे हैं, उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि बागी मानने के मूड में नहीं हैं। इससे भाजपा के सामने आनेवाले दिनों में चुनौतियां बढ़ सकती हैं। उल्लेखनीय है कि अजीत पवार गुट की नेता और राज्य महिला आयोग की सदस्य आभा पांडे ने महायुति में पहली बगावत की है। उन्होंने नागपुर-पूर्व विधानसभा क्षेत्र से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। यह सीट भाजपा के खाते में चली गई है। हडपसर सीट पर अजीत पवार गुट के विधायक चेतन तुपे के खिलाफ पूर्व नगरसेवक आनंद अलकुंटे ने नामांकन भरा है। जालना में पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे पाटील के भाई भास्कर दानवे महायुति के प्रत्याशी व पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर के खिलाफ मैदान में कूद गए हैं। कलवण सुरगाणा में महायुति की ओर से मौजूदा विधायक नितिन पवार ने दादा गुट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसके अलावा भाजपा के सुरगाणा तालुका अध्यक्ष रमेश थोरात ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन भरा है।

अन्य समाचार