मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिचिकित्सकों ने निकाली महामना स्वास्थ्य सेवा जागरूकता यात्रा ... मुख व स्तन कैंसर...

चिकित्सकों ने निकाली महामना स्वास्थ्य सेवा जागरूकता यात्रा … मुख व स्तन कैंसर जागरूकता की छेड़ी मुहिम

 

•दो दिन सुल्तानपुर व अमेठी में होंगे विविध कार्यक्रम

विक्रम सिंह/सुल्तानपुर
अमेठी व सुल्तानपुर जिले में मुख व स्तन कैंसर के प्रति आमजनों को जागरूक करने की खातिर दो दिवसीय महामना स्वास्थ्य सेवा यात्रा के जरिये नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन ने मुहिम छेड़ दी है। शनिवार को सुल्तानपुर राज्य चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में इसका विधिवत नामचीन लोगों की उपस्थिति में ‘श्रीगणेश’ हुआ। मेजबान कालेज प्रिंसिपल डा. सलिल श्रीवास्तव व आर्गेनाइजेशन के स्थानीय अध्यक्ष डॉ एएन सिंह के संयोजन में इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि आईएमएस, बीएचयू के निदेशक डॉ एस एन शंखवार ने युवाओं को ‘सेवाभावी’ बनने की आवश्यकता पर जोर दिया। जबकि बतौर मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्वी उत्तर प्रदेश के सेवा प्रमुख युद्धवीर ने सेवा का महत्व इंगित किया। बताया कि श्रेष्ठ चिकित्सक वो है, जिसके देखने से ही मरीज के चेहरे पर रौनक आ जाए। उन्होंने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा कि मन में संकल्प होना चाहिए। सेवा चार प्रकार की है।तात्कालिक सेवा, निरन्तर सेवा, जीवन रक्षक सेवा, जीवन निर्माण सेवा।

प्रयाग के डॉ राजेश राय ने इस सेवा यात्रा की जानकारी दी।ऑर्गनाइजेशन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ सुभाष चंद्र ने कहा कि हमें अपने चिकित्सक होने की कीमत को पहचानना है। संगोष्ठी में धन्यवाद ज्ञापित डॉ संदेश ने किया। जबकि संचालन किया डॉ पवन सिंह ने। इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जेपी सिंह, डॉ ए के सिंह, डॉ रमाशंकर मिश्र, डॉ राजेंद्र कपूर, डॉ आशीष श्रीवास्तव, डॉ सुधाकर सिंह, डॉ डी एस मिश्र, डॉ आशीष सिंह, डॉ आर आर मिश्र, डॉ रवि त्रिपाठी, डॉ ए पी सिंह अरोरा, डॉ सचिन सिंह, डॉ दीपक दुबे डॉ जेपी गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश , जिला प्रचारक आशीष, व्यवस्था प्रमुख माता प्रसाद, रोटरी क्लब के सीए संतोष सिंह, एसबी सिंह , नीरव पांडेय उपस्थित रहे। लायंस क्लब के आशीष अग्रवाल, एकल विद्यालय संगठन के राकेश व सत्य प्रकाश आदि मौजूद रहे। मेडिकल कॉलेज के संकाय सदस्यों व विद्यार्थियों ने पूरी तन्मयता से एनएमओ की सेवा यात्रा में भागीदारी की।

अन्य समाचार

लिखी है