मुख्यपृष्ठनए समाचारबिहार में बछड़े को लेकर विवाद... पुलिस गाय को ढूंढ़कर कराएगी डीएनए...

बिहार में बछड़े को लेकर विवाद… पुलिस गाय को ढूंढ़कर कराएगी डीएनए टेस्ट!

बिहार के कटिहार में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक बछड़े पर दो लोगों ने दावेदारी की है। दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस बुलानी पड़ी, लेकिन अब खुद पुलिस भी दुविधा में है कि वैâसे इस बछड़े का मालिकाना हक तय किया जाए। उधर दोनों दावेदारों ने पुलिस पर बछड़े का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की है। मामला कटिहार नगर थाना क्षेत्र में लालकोठी मोनिधार मोहल्ले का है। फिलहाल, पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, लालकोठी मोनिधार मोहल्ले में रहने वालीं छोटी कुमारी का कहना है कि बछड़ा उनका है। उनकी गाय को एक साल पहले करंट लगा था और उसकी मौत हो गई थी। इसके कुछ ही दिन बाद यह बछड़ा घर से चला गया था और अब अपने आप घर लौट आया है। छोटी कुमारी के मुताबिक, उनकी गाय के तीन बछड़े हुए और तीनों का ही रंग लाल है और इसका भी लाल रंग है। उधर वॉर्ड २१ में रहने वाले अमित कुमार का कहना है कि बछड़ा उनका है। आरोप लगाया कि छोटी कुमारी ने जबरन उसे अपने घर में बांध रखा है। ऐसे हालात में पुलिस खुद दुविधा में पड़ गई है कि बछड़े का डीएनए टेस्ट वैâसे हो। हालांकि, पुलिस ने दोनों ही पक्षों को समस्या का जल्द समाधान निकालने का भरोसा दिया है। पुलिस का भी कहना है कि अब बछड़े की मां की तलाश करने के लिए डीएनए टेस्ट ही एक मात्र सहारा है।

अन्य समाचार

स्याही