मुख्यपृष्ठग्लैमरसास के साथ झूमा पठान

सास के साथ झूमा पठान

जब पठान को झूमने की लत लग जाए तो वह कभी भी और कहीं भी झूम सकता है। बात शाहरुख खान की हो रही है। शाहरुख की पठान ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की है और इस फिल्म का गाना ‘झूमे जो पठान’ तो लोगों के सिर चढ़कर बोला। अब एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें शाहरुख अपनी सास सविता छिब्बर के साथ रविवार को दुबई में एक इवेंट में डांस करते नजर आ रहे हैं। ऑनलाइन वायरल हुए इस वीडियो में शाहरुख अपनी सास का हाथ पकड़े डांस करते दिखे। इस कार्यक्रम के अन्य वीडियो में शाहरुख अपनी फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘झूमे जो पठान’ पर डांस करते भी नजर आए।

अन्य समाचार