मुख्यपृष्ठनए समाचारपूर्वी यूपी में दो दिन गांव-गांव निकले राष्ट्रवादी चिकित्सक ... १५००० मरीजों की...

पूर्वी यूपी में दो दिन गांव-गांव निकले राष्ट्रवादी चिकित्सक … १५००० मरीजों की पूछी सेहत, बांटी दवाएं, किया इलाज

* महामना स्वास्थ्य सेवा यात्रा में जुटे चिकित्सक

विक्रम सिंह/सुल्तानपुर
नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाजेशन ने दो दिवसीय महामना मदनमोहन मालवीय स्वास्थ्य सेवा यात्रा के अंतर्गत पूर्वी यूपी के १५ जिलों में खास मुहिम छेड़ी। गांव-गांव जाकर लोगों की सेहत का हाल जाना और इलाज भी किया। इस दौरान ढाई सौ डॉक्टरों ने ८२ जगहों पर स्वास्थ्य शिविर लगाए। जिनके जरिये स्तन, मुख और फेफड़े के कैंसर, एनीमिया, डायबिटीज आदि बीमारियों के बारे में ग्रामीणों को जागरूक भी किया। यूं तो सन २०१५ से महामना की याद में राष्ट्रवादी चिकित्सकों का जत्था नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन के बैनर पर प्रतिवर्ष ये आयोजन करता आ रहा है लेकिन इस बार पूर्वी यूपी के सुल्तानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, काशी, प्रयाग, कौशांबी, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़ आदि पंद्रह जिलों में जोरशोर से चिकित्सकों ने इस मुहिम में भागीदारी की।

गांव गांव स्वास्थ्य सेवा यात्रा का ये सिलसिला शुरू हुआ २६ अक्टूबर को सुल्तानपुर मेडिकल कालेज से। जिला मुख्यालयों से सुदूर अंचलों और सेवा बस्तियों में एकल आरोग्य योजना और राष्ट्रीय सेवा भारती के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर लगाए गए। दवा और सेहत संबंधी जांच के लिए चिकित्सकों ने सामाजिक सहयोग लिया। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व चिकित्सा राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने जिलों के चिकित्साधिकारियों को भी औषधि सहयोग के लिए निर्देशित किया । अकेले सुल्तानपुर के चिकित्सकों ने १२ जगहों पर शिविर लगाए। जिनमें साढ़े तीन हजार से अधिक लोगों का उपचार हुआ। सीएमओ सुल्तानपुर डॉ ओपी चौधरी, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ सलिल, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जे पी सिंह, डॉ ए के सिंह , डॉ ए एन सिंह , डॉ संदेश , डॉ पवन, डॉ शैलेंद्र , डॉ रामप्रकाश द्विवेदी, डॉ आर आर मिश्रा, डॉ ए पी सिंह अरोरा, डॉ चंद्रशेखर, डॉ पी के सिंह, डॉ उत्तम, डॉ सचिन, डॉ धर्मराज, डॉ गौरव ,मेडिकल कॉलेज के सीनियर और जूनियर रेजिडेंट्स की भूमिका सराहनीय रही। एनएमओ का दावा है कि इन स्वास्थ्य सेवा यात्राओं की मदद से एनएमओ के चिकित्सक और छात्र स्वास्थ्य सेवा से राष्ट्र सेवा के अपने लक्ष्य को साधने में लगे हुए हैं और उनमें निरंतर सेवा करने का भाव भी जागृत हो रहा है।

अन्य समाचार