विक्रम सिंह/सुल्तानपुर
यूपी के बेसिक व माध्यमिक शिक्षकों को भी अब सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार के नई नई तकनीकों से अवगत कराया जा रहा है। सोमवार को सुल्तानपुर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्रतियोगिता के बहाने सुल्तानपुर-अमेठी जिलों के सैकड़ों शिक्षकों की पाठशाला लगी।
आईसीटी प्रतियोगिता का शुभारंभ डायट प्राचार्य डॉक्टर पारसनाथ ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से की। सरस्वती वंदना की प्रशिक्षु शिवानी वर्मा, कोमल और ज्योति ने तथा स्वागत गीत प्रज्ञा व निशा सिंह ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में जनपद सुल्तानपुर और अमेठी जिले के सभी विकासखंडों से माध्यमिक, उच्च प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालयों के प्रतिभागी शिक्षकों द्वारा शिक्षण अधिगम सामग्री, पीपीटी, प्रासंगिक चित्रों, वीडियो एवं नवाचारों का प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रतियोगिता में प्रस्तुत पीपीटी एवं आईसीटी से संबंधित श्रेष्ठ अभ्यासों का मूल्यांकन त्रिसदस्यीय समिति ने किया। जिसमें प्रो. अवधेश कुमार केएनआईटी कंप्यूटर साइंस, अमित कुमार शुक्ला.प्रोग्रामर केएनआईटी तथा सत्यम प्रकाश प्रवक्ता इलेक्ट्रिकल विभाग राजकीय पॉलिटेक्निक आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का समन्वयन शशांक शेखर सिंह, शरद चतुर्वेदी तथा दिलीप कुमार शर्मा ने किया। जबकि कार्यक्रम संचालन डायट प्रवक्ता सुनील कुमार बरनवाल ने किया। कार्यक्रम के संचालन में पटल प्रभारी मनीष तिवारी ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर अजय कुमार सरोज , डॉक्टर दिव्या रानी, विजय कुमार, डॉक्टर नरेन्द्र सिंह, राजीव सिंह प्रवक्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम समन्वयक सिंह ने बताया इस प्रतियोगिता में जो प्रतिभागी जनपद स्तर पर विजयी होगा वह राज्य स्तर पर जनपद का प्रतिनिधित्व करेगा।