सामना संवाददाता / लखनऊ
वाराणसी में कांग्रेसी कार्यकर्ता रोशनी जायसवाल केस में कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा और कांग्रेस की विधायक विनेश फोगाट का गुस्सा योगी सरकार के नकारापन पर फूटा है। उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ अब देश की महिलाओं ने सीधे योगी सरकार को चेतावनी दे डाली है और कहा है कि अब ये अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अलका लांबा ने बीजेपी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि राजेश सिंह नाम का एक शख्स ४ साल से रोशनी का पीछा कर रहा है और रेप की धमकियां दे रहा है। अलका लांबा ने आरोप लगाया कि रोशनी जायसवाल को रेप की धमकी देने वाला राजेश सिंह आजाद घूम रहा है, इसके उलट रोशनी का परिवार जेल में है। नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने भी इस मामले में योगी सरकार पर कड़ा प्रहार किया है और कहा है, `हम रोशनी जायसवाल के साथ खड़े हैं, उनके साथ जो भी मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले में हमारी लड़ाई अभी भी जारी है। भाजपा ने हमेशा महिलाओं के खिलाफ अन्याय के मामलों को दबाने की कोशिश की है।
रोशनी जायसवाल केस में कल दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अलका लांबा ने कहा कि रोशनी अपने ९ साल के बच्चे और बूढ़े मां-बाप के साथ न्याय की गुहार लगाते हुए दर-दर भटक रही है। अलका लांबा ने इस घटना का जिक्र करते हुए सरकार के `बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के नारे पर भी सवाल खड़े किए। अलका लांबा ने कहा, `बेटी बचाओ का नारा देने वाले पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र की रहने वाली देश की बेटी रोशनी बेटियों के लिए लड़ाई लड़ती रही हैं। उन्होंने रेप की धमकी देने वाले राजेश सिंह को थप्पड़ मारा था।’ महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा, `रोशनी का कसूर सिर्फ इतना था कि वो वाराणसी के बीएचयू के रेप के आरोपियों के खिलाफ लगातार आवाज उठा रही थी। १३ सितंबर को रोशनी ने राजेश सिंह के खिलाफ डीएम और कमिश्नर को शिकायत दी थी। वो अपने पति और अन्य कुछ लोगों के साथ राजेश सिंह के घर उसकी सच्चाई बताने गई थीं, लेकिन वहां हाथापाई हो गई और उसने राजेश को थप्पड़ मार दिया। पुलिस ने राजेश को जब थाने बुलाया तब बीजेपी के सारे नेता थाने पहुंच गए, लेकिन उच्च अधिकारियों से निर्देश मिलते ही उसे छोड़ दिया गया।’
रेप की धमकी देनेवाले के खिलाफ कार्रवाई करे सरकार
कांग्रेस नेता रोशनी जायसवाल के साथ हुई घटना पर हरियाणा कांग्रेस के विधायक विनेश फोगाट ने कहा कि जो आज रोशनी जायसवाल के साथ हो रहा है, वैसा ही हमारे साथ भी हुआ, क्योंकि हम अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत रखते हैं। राजेश सिंह सोशल मीडिया पर महिलाओं के खिलाफ गलत बातें लिखता रहा है, लेकिन बीजेपी सरकार और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। रोशनी जायसवाल का गुनाह इतना है कि वह लड़ना जानती है। विनेश ने कहा कि एक महिला, बेटी और विधायक होने के नाते मैं हर महिला को विश्वास दिलाती हूं कि जिस किसी को भी लगता है कि उसके साथ गलत हो रहा है, तो हम सभी उसके साथ खड़े हैं।