अमर झा / भायंदर
मीरा-भायंदर विधानसभा सीट पर अंतत: नरेंद्र मेहता के नाम की घोषणा भाजपा ने कर दी। नरेंद्र मेहता को टिकट घोषित होने के साथ ही भाजपा में बगावत शुरू हो गई है। भाजपा के दो पूर्व नगरसेवकों ने भाजपा छोड़ दी है। इसके अलावा अन्य पूर्व नगरसेवक भी मेहता को भाजपा का टिकट मिलने से नाराज हैं। मेहता के विरोध में दो पूर्व भाजपा नगरसेवकों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि पूरे महाराष्ट्र में मीरा-भायंदर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार की घोषणा नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख को की गई। भाजपा की टिकट पाने की होड़ में एक तरफ गीता जैन तो दूसरी तरफ नरेंद्र मेहता थे, लेकिन नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन नरेंद्र मेहता ने फडणवीस की करीबी का फायदा उठाते हुए टिकट पाने में कामयाब हो गए। भाजपा के जिन दो पूर्व नगरसेवकों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है, उसमें पूर्व नगसेवक डॉ. नयना वसानी व अश्विनी कासोधरिया का समावेश है।
मेहता को टिकट देना फडणवीस की मजबूरी -गीता जैन
भाजपा से टिकट न मिलने से नाराज गीता जैने ने अप्रत्यक्ष रूप से उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा है। मीडिया द्वारा भाजपा से टिकट न मिलने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में गीता जैन ने कहा कि एक दिन पहले तक भाजपा से मुझे टिकट मिलना तय था, लेकिन अंतिम समय में मेरा टिकट काट दिया गया। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में जब मैंने फडणवीस से बात की तो उनका एक ही जवाब था कि मेहता को टिकट देना मेरी मजबूरी है। आखिर कौन सी ऐसी मजबूरी फडणवीस की थी, जो मेहता को टिकट देने के लिए मजबूर होना पड़ा, इस बात की चर्चा पूरे शहर में जोरों से शुरू है।