मुख्यपृष्ठनए समाचारमहाभ्रष्ट भाजपा युति सरकार को सत्ता से करना होगा बेदखल ...कांग्रेस का...

महाभ्रष्ट भाजपा युति सरकार को सत्ता से करना होगा बेदखल …कांग्रेस का दृढ़ संकल्प

सामना संवाददाता / मुंबई
भाजपा सरकार के कार्यकाल में महंगाई और बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ी है। किसान तबाह हो गए हैं। महिलाएं सुरक्षित नहीं रहीं, लेकिन भाजपा युति सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है। गरीबों को उनके हक की जमीन दिलाने के लिए संघर्ष कर हम वन अधिकार कानून लेकर आए। लेकिन भ्रष्ट भाजपा सरकार ने गरीबों को जमीन देने के बजाय अडानी, अंबानी को जमीन देना पसंद किया। भाजपा सरकार डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान को खत्म करने का काम कर रही है, इसलिए महाभ्रष्ट भाजपा युति सरकार को सत्ता से बेदखल करना ही होगा। इसी उद्देश्य के साथ ही महाविकास आघाड़ी आगे बढ़ रही है। इस तरह का दृढ़ संकल्प कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने व्यक्त किया।
नाना पटोले ने कल साकोली विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के लिए हजारों लोग रैली में शामिल हुए। इससे पहले सुबह नाना पटोले ने चारभट्ठी स्थित बजरंगबली और गोपीपुरी बाबा की समाधि पर जाकर दर्शन किए और मां का आशीर्वाद भी लिया। नामांकन दाखिल करने से पहले पत्नी ने नाना पटोले की नजर उतारी। इस समय परिवार के सभी सदस्य और सहकर्मी मौजूद थे। इस मौके पर पटोले ने कहा कि यूपीएससी परीक्षा में बैठे बिना आरएसएस विचारधारा वाले लोगों के बेटों को सीधे संयुक्त सचिव पद पर भर्ती किया जा रहा है। एमपीएससी के माध्यम से भी रिक्तियां समय पर नहीं भरी जातीं। राज्य में सरकारी और अर्धसरकारी कर्मचारियों की भर्ती अब संविदा के आधार पर होने लगी है। इस नौकरी में पिछड़ा वर्ग का आरक्षण खत्म किया जा रहा है। जिला परिषद के स्कूल भी बंद होनेवाले हैं। गरीबों को अमीरों से ज्यादा टैक्स देना पड़ता है। यह सब भाजपा सरकार का पाप है।
महंगाई कम करने का करेंगे प्रयास
महाविकास आघाड़ी सरकार आने के बाद एमपीएससी के माध्यम से सभी सीटें भरी जाएंगी और परीक्षा के लिए मामूली शुल्क लिया जाएगा। परीक्षा के नाम पर छात्रों को नहीं लूटा जाएगा। भाजपा सरकार जितनी मदद कर रही है, उससे ज्यादा मदद हम महिलाओं की करेंगे। महंगाई कम करने का प्रयास करेंगे। नाना पटोले ने कहा कि हमारा लक्ष्य छत्रपति शिवाजी महाराज, शाहू, फुले और आंबेडकर के विचारों को खत्म करनेवाली भाजपा महायुति सरकार को दफन करना है।

अन्य समाचार