मुख्यपृष्ठनए समाचारआयुष्मान योजना बड़ा घोटाला! ...संजय सिंह ने लगाया आरोप

आयुष्मान योजना बड़ा घोटाला! …संजय सिंह ने लगाया आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आयुष्मान योजना को विस्तार देते हुए यू विजन पोर्टल की शुरुआत की। इसके तहत देश में ७० साल और उससे ज्यादा के बुजुर्गों को ५ लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिल सकेगा। हालांकि यह योजना दिल्ली में लागू नहीं की गई है। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना भी साधा था। इसके बाद अब `आप’ का बयान सामने आया है। आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आयुष्मान भारत योजना को बड़ा घोटाला करार दिया है। उन्होंने कहा, आयुष्मान भारत योजना का सच जान लीजिए। अगर आपके घर में प्रिâज है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। अगर आपके पास बाइक है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। अगर आमदनी १० हजार प्रति माह से ज्यादा है तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। ये योजना गलती से भी दिल्ली में लागू हो गई तो एक भी व्यक्ति को इसका लाभ नहीं मिलेगा। अगर इस घोटाले की जांच की जाए तो मोदी जी को मुंह छुपाने की जगह नहीं मिलेगी।

अन्य समाचार