राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मोबाइल चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मोबाइल चोरी का ताजा मामला भारत में फ्रांस के राजदूत थिएरी मथौ के साथ हुआ है। फ्रांस के राजदूत थिएरी मथौ ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस को शिकायत दी है। चांदनी चौक मार्केट से भारत में फ्रांसीसी राजदूत थिएरी मथौ से मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद किया है। थिएरी मथौ २० अक्टूबर को अपनी पत्नी के साथ चांदनी चौक की मार्केट में घूमने आए थे, तभी उनकी जेब से किसी ने मोबाइल फोन चुरा लिया था। उन्होंने पुलिस से शिकायत की और पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की। उत्तरी जिले के उपायुक्त ने बताया कि २० अक्टूबर को चांदनी चौक की मार्केट से फ्रांसीसी राजदूत थिएरी मथौ के मोबाइल फोन चोरी से संबंधित शिकायत मिली थी।
पुलिस अधिकारी के हवाले से खबर आ रही है कि २१ अक्टूबर को इस घटना के बारे में जानकारी मिली थी। घटना स्थल की सीसीटीवी फुटेज जांच की गई। जांच के लिए पुलिसकर्मियों की एक टीम बनाई गई। अधिकारी ने बताया कि २० से २५ साल की उम्र के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी यमुना पार इलाके के रहने वाले हैं और आगे की जांच जारी है।