मुख्यपृष्ठनए समाचारसवालों के घेरे में सीएसएमटी की सुरक्षा ... प्रवेश द्वार पर बॉडी...

सवालों के घेरे में सीएसएमटी की सुरक्षा … प्रवेश द्वार पर बॉडी स्वैâनर बंद

सामना संवाददाता / मुंबई
मध्य रेलवे के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) पर लगे बॉडी और बैग स्कैनर बंद पड़े होने से स्टेशन की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। इस स्टेशन पर एक्सप्रेस और लोकल ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों और अन्य लोगों की भीड़ होती है लेकिन स्टेशन पर प्रवेश करने वाले लोगों और उनके सामान की ठीक से जांच न होने के कारण भविष्य में सुरक्षा को लेकर बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है, ऐसा यात्रियों का मानना है।

त्योहारों के समय बड़ी संख्या में यात्री इस स्टेशन पर आते हैं और अपने साथ काफी सामान भी लाते हैं। परंतु रेलवे की ओर से इस पर कोई सख्त निगरानी न होने के कारण इनके माध्यम से अवैध वस्तुओं की तस्करी और असामाजिक तत्वों द्वारा गड़बड़ी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में मध्य रेलवे से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग यात्रियों द्वारा की जा रही है।

मुंबई उपनगरीय लोकल का सीएसएमटी सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक है। इस स्टेशन पर प्रतिदिन लगभग ५ लाख से अधिक यात्री आते-जाते हैं। साथ ही, इस स्टेशन से हर रोज १,८०० लोकल और टर्मिनस से २०० से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनें रवाना होती हैं। सीएसएमटी पर आने-जाने के ५० से अधिक मार्ग हैं। ऐसे में इस स्टेशन और टर्मिनस पर सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में बॉडी और बैग स्कैनर के साथ-साथ सुरक्षाकर्मियों की आवश्यकता है लोकल और टर्मिनस के मुख्य प्रवेश द्वार पर क्रमश: २ और ४ बॉडी स्कैनर लगे हैं, जो बंद पड़े हैं। साथ ही टर्मिनस के प्लेटफॉर्म १८ के पास तीन बैगेज स्कैनर धूल खा रहे हैं। ऐसे में यात्रियों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या स्टेशन पर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित है?

अन्य समाचार

स्याही