शिकायत मिलने पर सीएम कार्यालय की तरफ से म्हाडा को पत्र भेजा जाता है, ताकि इनका निपटारा किया जा सके। मगर वे सभी फाइलें यहां फेंक दी गई हैं।
नागमणि पांडेय / मुंबई
‘ईडी’ सरकार में दिन- प्रतिदिन नए कारनामे सामने आ रहे हैं। बांद्रा स्थित म्हाडा मुख्यालय में कई महत्वपूर्ण फाइलें शौचालय में फेंकी जा रही हैं।
बता दें कि बांद्रा स्थित म्हाडा कार्यालय के माध्यम से शहर की इमारतों से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य किए जाते हैं। इसके साथ ही शहर में म्हाडा से संबंधित इमारतों पर निगरानी रखी जाती है। इसी म्हाडा कार्यालय की पहली मंजिल पर स्थित उप निबंधक विभाग कार्यालय है। यह म्हाडा का महत्वपूर्ण विभाग है। इस विभाग में म्हाडा इमारतों में रहने वाले लोगों की सोसायटी, पुनर्वसन जैसे कार्यों को किया जाता है। लेकिन इस विभाग की लापरवाही सामने आई है। इस विभाग के महत्वपूर्ण कागजात पुरुष शौचलाय में रख दिया गया है। यहां कोई निगरानी नहीं होने के कारण फाइलों के गायब होने का खतरा है।
शहर के नागरिक कई बार इस विभाग से संबंधित शिकायतें मुख्यमंत्री से पोर्टल के माध्यम से करते हैं। शिकायत मिलने पर सीएम कार्यालय की तरफ से म्हाडा को पत्र भेजा जाता है, ताकि इनका निपटारा किया जा सके। मगर वे सभी फाइलें यहां फेंक दी गई हैं। इसका वीडियो भी सामने आया है। इस संदर्भ मे म्हाडा पीआरओ को संपर्क किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिल पाया।