कुछ लोगों को दूसरे की जिंदगी में ताक-झांक करने की बुरी आदत है। मीडिया में सितारों के अफेयर आदि के किस्सों को मिर्च-मसाला लगाकर छापा जाता है, जिसे गॉसिप कहते हैं। मगर अब तो सितारे भी गॉसिपिंग का आनंद उठाने लगे हैं। हाल ही में कपिल शर्मा के शो में कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला। मामला था फिल्म ‘भूल भुलैया ३’ के प्रमोशन का। फिल्म से जुड़े सितारे वहां मौजूद थे। विद्या बालन ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के एक एपिसोड में ऐक्टर कार्तिक आर्यन से उनकी गर्लप्रâेंड का नाम पूछा। यह तो गॉसिप टाइप का मामला हुआ न? इस पर वहां मौजूद कार्तिक की मां ने बालन से कहा, ‘किस-किस का नाम लोगे। एक हो तो बोलो।’ गौरतलब है कि कार्तिक व विद्या की ‘भूल भुलैया-३’ आज १ नवंबर को रिलीज हो रही है।