मुख्यपृष्ठनए समाचारधोखाधड़ी से चुनाव जीतते हैं मोदी!.. खड़गे ने खड़ी की भाजपा की...

धोखाधड़ी से चुनाव जीतते हैं मोदी!.. खड़गे ने खड़ी की भाजपा की खाट

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को एक बार फिर ईवीएम को लेकर पीएम मोदी और भाजपा पर हमला बोला है। खड़गे ने अरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी ‘धोखाधड़ी’ का सहारा लेकर चुनाव जीत रहे हैं। खड़गे ने ईवीएम की प्रामाणिकता पर सवाल उठाते हुए एलन मस्क के बयान का भी हवाला दिया। खड़गे ने कर्नाटक के कांग्रेस भवन में कहा, ‘मोदी ने कोई उपचुनाव नहीं जीता है, सब कुछ धोखाधड़ी है। वह मतदाता सूची से १०,००० नाम हटवाते हैं या १०,००० से २०,००० नए नाम जुड़वाते हैं। यह सच है, लेकिन सवाल यह है कि इसे वैâसे साबित किया जाए।’ उन्होंने कहा कि अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन जर्मनी, प्रâांस या इटली जैसे कोई भी प्रमुख पश्चिमी देश ईवीएम का उपयोग नहीं करते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी हर बार जीतने के लिए ईवीएम का सहारा लेती है। भाजपा कहती है कि जब हम जीतते हैं तो ईवीएम को दोष नहीं देते और तेलंगाना, कर्नाटक की तरह मतपत्रों की मांग नहीं करते, लेकिन जब भाजपा जीतती है तो ईवीएम को दोष देते हैं। लेकिन हम उनकी रणनीति को जानते हैं। खड़गे ने पीएम मोदी पर लोगों को धर्म और जाति के आधार पर एकजुट करने के बजाय उन्हें ‘बांटने’ का भी आरोप लगाया।

अन्य समाचार

फौजी नाना

असली रोना