मुख्यपृष्ठनए समाचारवाराणसी में नहीं आया एक भी उद्योग!..मोदी के चुनाव क्षेत्र में भारी...

वाराणसी में नहीं आया एक भी उद्योग!..मोदी के चुनाव क्षेत्र में भारी नाराजगी…कांग्रेस ने बोला हल्ला

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

महाराष्ट्र से उद्योगों को गुजरात ले जाया गया, उसी तरह पीएम नरेंद्र मोदी यूपी में एक भी उद्योग नहीं लाए, खासकर वाराणसी जो उनका चुनाव क्षेत्र है। वहां भी कोई उद्योग नहीं लाया गया, ऐसा जोरदार हमला उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने पीएम मोदी पर किया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मोदी की तरह झूठे हैं और अब तक लोगों को इवेंट और लेजर शो दिखाकर धोखा देते रहे हैं।
अजय राय ने एक समाचार चैनल पर बोलते हुए मोदी और योगी सरकार की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि एयरबस हो या सेमीकंडक्टर चिप का उद्योग, मोदी सरकार सभी उद्योग गुजरात लेकर चली गई। यूपी में भी कुछ उद्योग लाए जा सकते थे। ये उद्योग वाराणसी में क्यों नहीं आ सकते थे? क्या मोदी को वाराणसी के लोगों से प्यार नहीं है? क्या उनके प्रति स्नेह नहीं है? ऐसा सवाल राय ने उठाया। उन्होंने कहा कि अगर मोदी को वाराणसी के प्रति स्नेह होता, तो गुजरात में ले जाए गए उद्योग वाराणसी में आते। लेकिन वाराणसी के लोगों को इवेंट और लेजर शो दिखाकर ठगना और सभी काम गुजराती उद्योगपतियों को देना ही मोदी सरकार की नीति बन गई है।

अन्य समाचार