-पुलिस निरीक्षकों के दिखावे के तबादलों पर हुआ एक्शन
नागमणि पांडेय / मुंबई
राज्य के गृह मंत्रालय का ट्रांसफर घोटाला उजागर हुआ है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशों के बावजूद पुलिस निरीक्षकों का सिर्फ दिखावे का तबादला किया गया था, जिस पर चुनाव आयोग ने फडणवीस के विभाग पर एक्शन लिया है। इसके बाद डीजीपी ने मुंबई, नई मुंबई, मीरा-भायंदर और वसई-विरार पुलिस आयुक्तालयों में कुल २६३ पुलिस निरीक्षकों का तबादला किया है। पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारियों का एक आयुक्तालय से दूसरे आयुक्तालय तबादला करते हुए इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है ।
बता दें कि आचार संहिता लगते ही चुनाव आयोग ने एक ही जगह पर या एक ही आयुक्तालय में अधिक समय से तैनात अधिकारियों का तबादला करने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद आयुक्तालय स्तर पर अधिकारियों का एक पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर चुनाव आयोग को एक तरह से गुमराह करने की कोशिश की गई थी। जब चुनाव आयोग द्वारा इन ट्रांसफर पर गौर किया गया, तब सच्चाई सामने आई। इसके बाद गृह विभाग पर एक्शन शुरू हो गया। इसके बाद गृह विभाग द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए २६३ पुलिस निरीक्षकों का तबादला किया गया है। इसमें मुंबई पुलिस आयुक्तालय के १६४, नई मुंबई पुलिस आयुक्तालय के २१ अधिकारियों का समावेश है। इन तबादलों में नई मुंबई के २१ पुलिस निरीक्षकों का मुंबई में और एक का अकोला के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में स्थानांतरण किया गया है। साथ ही मुंबई शहर के २२ पुलिस निरीक्षकों को नई मुंबई पुलिस दल में नियुक्त किया गया है। तबादले के आदेश मिलने के बाद सभी अधिकारियों को तुरंत अपने नए कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।