मुख्यपृष्ठनए समाचारमोदी सरकार ने दिया महंगाई का झटका! ... कॉमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के...

मोदी सरकार ने दिया महंगाई का झटका! … कॉमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम में बढ़ोतरी

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
मोदी सरकार ने दिवाली के ऐन मौके पर उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका दिया है। कल १ नवंबर को कॉमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम में करीब ६२ रुपए की बढ़ोतरी की गई है। ताजा रेट के मुताबिक, कल से दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलिंडर की कीमत १,८०२ रुपए हो गई है, वहीं कोलकाता में १९ किलो वाले एलपीजी गैस सिलिंडर के दाम १,९११.५० रुपए हो गए है। मुंबई में एलपीजी सिलिंडर महंगा होकर १,७५४.५० रुपए पर पहुंच गया है। जबकि, चेन्नई में कॉमर्शियल सिलिंडर की कीमत १,९६४.५० रुपए हो गई है।
मुंबई में कॉमर्शियल एलपीजी सिलिंडर उभोक्ताओं को भी ६२ रुपए का झटका लगा है। १ अक्टूबर को कॉमर्शियल सिलिंडर १,६९२.५० रुपए का था और अब १,७५४.५० रुपए हो गया है, जबकि कोलकाता में पहले १८५०.५० रुपए का था और अब १,९११.५० रुपए का हो गया है। चेन्नई में १,९०३ रुपए का मिलनेवाला नीला सिलिंडर अब से १,९६४.५० रुपए में मिलेगा। घरेलू एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज चेन्नई में भी घरेलू सिलिंडर सितंबर वाले रेट ८,१८.५० रुपए में ही मिल रहा है। दिल्ली में १४.२ किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलिंडर अपने पुराने रेट ८०३ रुपए में ही मिल रहा है। कोलकाता में यह ८२९ रुपए और मुंबई में ८०२.५० रुपए में मिल रहा है। बिहार की राजधानी पटना में १४.२ किलो वाला इंडेन का एलपीजी सिलिंडर ९०१ रुपए में मिल रहा है, जबकि १९ किलो वाला कॉमर्शियल सिलिंडर २,०७२ रुपए पर आ गया है। गुजरात के अमदाबाद में १९ किलो वाला नीला सिलिंडर अब केवल १,८२१ रुपए में मिलेगा।

अन्य समाचार