मुख्यपृष्ठग्लैमरकिंग को ऑस्कर्स का हैप्पी बर्थडे

किंग को ऑस्कर्स का हैप्पी बर्थडे

सितारों के बर्थडे को लोग अपने-अपने तरीके से मनाते हैं। सोशल मीडिया पर इसकी झलक नजर भी आती है और जब बात शाहरुख खान की हो तो यह बहुत स्पेशल और ग्लोबल हो जाता है। इस बार ऑस्कर एकेडमी ने अभिनेता शाहरुख खान के जन्मदिन पर ‘कभी खुशी कभी गम’ में उनके एंट्री सीन का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसके बाद ऑस्कर्स ने लिखा, ‘’क्या यह शाहरुख का बेस्ट एंट्री सीन है?’ वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक पैâन ने लिखा, ‘भारतीय सिनेमा के बादशाह।’ एक अन्य ने लिखा, ‘मोस्ट आइकॉनिक सीन।’ बता दें कि करीब २३ साल पहले आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और सुपर सितारों से सजी इस फिल्म के हर सीन ने दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी थी।

अन्य समाचार