उल्हासनगर में मानसून खत्म होने के बावजूद धूल व गड्ढे एक बड़ी मुसीबत बनते जा रहे हैं। धूल के कारण आज शहरवासियों के साथ-साथ राहगीरों को सांस लेना भी दुश्वार हो गया है। आज उल्हासनगर पूरे महाराष्ट्र के सबसे प्रदूषित शहरों में गिना जाता है। इससे मनपा प्रशासन सहित स्थानीय विधायक की उदासीनता और लापरवाही स्पष्ट दिखाई दे रही है। उल्हासनगर के विट्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन से पवई चौक, कमला नेहरू नगर, श्मशान रोड, उल्हासनगर-शहाड रेलवे उड़ान पुल, इतना ही नहीं, राज्य, केंद्र की सड़कें, फरवर लाइन से जवाहर लाल नेहरू चौक, हीरा घाट से श्रीराम, हीरा मैरेज हॉल जैसे इलाकों में सड़कों की स्थिति काफी खराब है। मनपा आयुक्त विकास ढाकने को चाहिए कि शहर की सड़कों की स्थिति का जायजा लेकर जल्द से जल्द उनकी स्थिति को सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।
– दिनेश निकम, उल्हासनगर