मुख्यपृष्ठनए समाचारफडणवीस के दावे ही फुस्स... केंद्र की रिपोर्ट ने किया `ईडी’ सरकार...

फडणवीस के दावे ही फुस्स… केंद्र की रिपोर्ट ने किया `ईडी’ सरकार का मुंहकाला… गुजरात की तुलना में महाराष्ट्र पिछड़ा!

सामना संवाददाता / मुंबई

केंद्र की भाजपा सरकार ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि पिछले १० सालों में केंद्र और राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद से महाराष्ट्र पिछड़ने लगा है यह विपक्षी दलों का आरोप नहीं, बल्कि वास्तविकता है। यह चौंकानेवाली रिपोर्ट प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद ने दी है। केंद्र की इस रिपोर्ट में गुजरात की तुलना में महाराष्ट्र पिछड़ रहा है। केंद्र सरकार की इस रिपोर्ट में ईडी सरकार के मुंह में कालिख पोत दी है।
महाराष्ट्र की अधोगति राज्य की शिंदे-भाजपा सरकार और केंद्र सरकार के महाराष्ट्र द्रोही रुख के कारण हो रही है। इस तरह का जोरदार हमला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने बोला है।
मीडिया से बातचीत में नाना पटोले ने कहा कि सकल राज्य आय और प्रति व्यक्ति आय के मामले में गुजरात ने विशेष प्रगति की है, जिसमें गुजरात की हिस्सेदारी आठ प्रतिशत से अधिक है। प्रति व्यक्ति आय के मामले में गुजरात ने महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया है। तेलंगाना, गुजरात, हरियाणा, तमिलनाडु और पंजाब महाराष्ट्र से आगे निकल गए हैं। महाराष्ट्र जिसकी २०१० में हिस्सेदारी १५ प्रतिशत थी, वापस गिरकर १३ प्रतिशत पर आ गई है। पटोले ने कहा कि गुजरात अपने दम पर प्रगति नहीं कर रहा है, बल्कि महाराष्ट्र के हिस्से के निवेश को वंचित करके विकास कर रहा है। पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र की स्वाभिमानी जनता तब तक चैन से नहीं बैठेगी, जब तक महाराष्ट्र की प्रगति में बाधक शिवद्रोही, महाराष्ट्रद्रोही भाजपा महायुति सरकार को सत्ता से बाहर नहीं कर देती।
महाराष्ट्र के साथ हो रहा अन्याय
पटोले ने कहा कि केंद्र में वर्ष २०१४ से और ढाई साल पहले राज्य में जब से भाजपा सत्ता में आई है तब से लगातार महाराष्ट्र के साथ अन्याय हो रहा है। महाराष्ट्र में आने वाले निवेश को जानबूझकर गुजरात सहित अन्य राज्यों में भेजा जा रहा है।
ये विकास नहीं विनाश है -आव्हाड
राकांपा (शरदचंद्र पवार) के नेता जितेंद्र आव्हाड ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी। इस दशक में राज्य की जीडीपी हिस्सेदारी १५ प्रतिशत से गिरकर १३ प्रतिशत हो गई। ये `विकास’ नहीं `विनाश’ है। उन्होंने ने यह भी कहा कि भाजपा के झूठे विकास का पोस्टर फट चुका है और अब महाराष्ट्र की जनता को सिर्फ २० नवंबर का इंतजार है।

अन्य समाचार