मुख्यपृष्ठग्लैमरसलमान की नई सनसनी

सलमान की नई सनसनी

सलमान खान ने जब से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया है, उनके साथ न जाने कितनी लड़कियों का नाम जुड़ चुका है। कुछ दिन बाद सीन बदल जाता है। सलमान तो बने रहते हैं, बस सामने चेहरा बदल जाता है। अब सलमान के साथ एक नया चेहरा इन दिनों सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रहा है। सोशल मीडिया पर फोटो खुद उसी सनसनी ने डाला है। इस सनसनी का नाम है करिश्मा हजारिका और उसने खुद सलमान के साथ फोटो डाली है, साथ ही यह भी खुलासा किया कि पनवेल स्थित फार्म हाउस में सलमान के साथ उसने लंच किया है। असमी मॉडल करिश्मा ने लिखा कि मेरे पसंदीदा के साथ बिताए गए अद्भुत पलों के लिए आभारी महसूस कर रही हूं। बस सोशल मीडिया पर लोगों ने मजे लेने शुरू कर दिए। अब देखना है कि मामला आया-गया वाला है या फिर वाकई दाल में कुछ है।

अन्य समाचार