मुख्यपृष्ठखबरेंसनी ने रचाई एक और शादी

सनी ने रचाई एक और शादी

बॉलीवुड में आने से पहले अभिनेत्री सनी लियोनी जिस प्रोफेशन में थीं, उसमें शादी वगैरह के बंधन का कोई मतलब नहीं रहता। मगर बॉलीवुड में आने के बाद पता चला कि सनी शादीशुदा हैं और उनके पति का नाम डेनियल वेबर है। अब सनी कहीं भी दिखती हैं तो डेनियल उनके साथ जरूर होते हैं। सनी के तीन बच्चे भी हैं। बहरहाल, खबर है कि सनी ने एक और शादी रचा ली है। दरअसल, सनी ने शादी के १३ साल बाद अपने पति डेनियल वेबर के साथ ही दूसरी बार शादी की है, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं। खबर है कि कपल ने ३१ अक्टूबर को मालदीव में अपने तीनों बच्चों – निशा, नोआह और ऐशर की मौजूदगी में दोबारा शादी की कसमें लीं। तस्वीरों में सनी वाइट गाउन में नजर आ रही हैं। अब १३ साल में ही बिना तलाक के फिर से शादी का मामला फिलहाल तो अपने समझ में नहीं आया।

अन्य समाचार