मुख्यपृष्ठनए समाचारयोगी के नारे से कहीं देश न बंट जाए! ... सपा सांसद की...

योगी के नारे से कहीं देश न बंट जाए! … सपा सांसद की सीधी बात

सामना संवाददाता / लखनऊ
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव से पहले इन दिनों नारों को लेकर सियासत की हवा गरम है। सीएम योगी के बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान के जवाब में अब तक अखिलेश और मायावती भी अपना-अपना नारा दे चुके हैं। अब सपा से बलिया के सांसद सनातन पांडे ने कहा कि बंंटेंगे तो कटेंगे के नारे से देश बंटेगा। देश को बांटने का प्लान बीजेपी पहले से कर रही है। वे भारत के लोकतंत्र और संविधान को बर्बाद कर देना चाहते हैं। सपा भारत के लोकतंत्र और संविधान की रक्षक पार्टी है। इतना ही नहीं, सपा के सांसद ने सीएम योगी पर निशाना साधा। उन्होंने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा, `सीएम योगी कोई सुप्रीम कोर्ट के जज नहीं है। लोकतंत्र में सरकार को दायरे में रहकर काम करना चाहिए।’

अन्य समाचार