अगर आप में टैलेंट है तो आपको कोई रोक नहीं सकता। यह बात हर क्षेत्र में लागू होती है। बॉलीवुड की चकाचौंध ऐसी है कि यहां बड़ी संख्या में बाहरी कलाकार भी काम के लिए आते हैं। मगर इनमें से काफी कम ही टिक पाते हैं। इनमें विदेशी कलाकार भी शामिल होते हैं। इस मामले पर खूबसूरत अभिनेत्री नोरा फतेही ने अपनी राय रखी है। नोरा ने कहा है, ‘अगर कोई विदेशी बॉलीवुड में आए और विफल हो जाए तो ज्यादातर इसका कारण भाषा (हिंदी) नहीं सीख पाना है।’ उन्होंने कहा, ‘वे जब नॉर्मली भी बोलते हैं तो उनका लहजा ऐसा रहता है कि लोग समझ जाएं कि वे बाहरी हैं।’ नोरा ने कहा, ‘जब दूसरी मॉडल्स पार्टी करती थीं, मैंने इंडस्ट्री को पढ़ा।’ ऐसा लगता है कनाडियन डांसर नोरा फतेही बॉलीवुड को फतह करने के चक्कर में है!