सामना संवाददाता / मुंबई
लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने पूनम महाजन का टिकट काटा था। पूनम महाजन उत्तर-मध्य मुंबई से मौजूदा सांसद थीं। लेकिन उनकी जगह एड. उज्जवल निकम को टिकट दिया गया। इसलिए पूनम महाजन भी नाराज हो गर्इं थी। अब उन्होंने पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के प्रति उनके मन में आदर है। इसके साथ ही उन्होंने ठाकरे परिवार को लेकर भी अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। प्रमोद महाजन जब अस्पताल में थे तब हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे उनसे मिलने आए थे। उस समय वे भी बीमार थे। उस समय उन्होंने कहा था कि `प्रमोद तुम ठीक हो जाओ।’ इस दौरान उनकी आंखों में आसूं भी आ गए थे। ये बातें पूनम महाजन ने `मीडिया’ को दिए इंटरव्यू में कहीं। उन्होंने कहा कि मैं उद्धव ठाकरे को दादा कहती हूं। उन्हें जब लोकसभा का टिकट नहीं मिला तो उद्धव ठाकरे को भी दुख हुआ। वे अपने २०२४ के भाषण में भी इसका जिक्र कर रहे थे। टिकट कटने पर उद्धव ठाकरे और सौ. रश्मि भाभी का भी फोन आया। पूनम महाजन ने ये भी कहा कि हमारा पारिवारिक रिश्ता है और मैंने रश्मि भाभी को सभी मन की बातें बता दीं।