दिल्ली से पुरी जा रही ट्रेन में हुआ हादसा, दहशत में आए यात्री
ओडिशा के भद्रक जिले में मंगलवार को नंदन कानन एक्सप्रेस पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। चलती ट्रेन पर कुछ अज्ञात लोगों ने चलती ट्रेन पर गोलियां चला दीं। घटना चरम्पा स्टेशन के पास हुई, जिससे ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। इस मामले को लेकर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी ने तुरंत एक्शन लिया और जांच शुरू कर दी है। रेलवे द्वारा जारी बयान में बताया गया कि ट्रेन के गार्ड ने सूचना दी कि गार्ड वैन की खिड़की पर हमला किया गया था। इस घटना के दौरान ट्रेन सुबह ९:२५ बजे भद्रक स्टेशन से रवाना हुई थी और फायरिंग की घटना पांच मिनट बाद, लगभग ९:३० बजे की गई। फायरिंग से किसी भी यात्री को चोट नहीं पहुंची, लेकिन कोच का शीशा टूट गया, जिससे यात्रियों में दहशत पैâल गई। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि गोलियों के निशान स्पष्ट रूप से नजर आ रहे हैं और यात्री असहज होकर झांकते हुए दिखाई दे रहे हैं।
रेलवे सुरक्षा बल ने तुरंत एक्शन लेते हुए ट्रेन नंदन कानन एक्सप्रेस को सुरक्षित पुरी तक पहुंचा दिया है। हालांकि, फायरिंग की वजह और हमलावरों की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है और रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है।